Happy Eid-e-Milad-un-Nabi: Wishes, Quotes, Status, Messages - in Hindi
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी, जिसे मावलिद अल-नबी या केवल मावलिद के नाम से भी जाना जाता है, इस्लाम में एक महत्वपूर्ण धार्मिक उत्सव है जो पैगंबर मुहम्मद के जन्म का जश्न मनाता है। "ईद-ए-मिलाद-उन-नबी" शब्द का अनुवाद "पैगंबर के जन्म का त्योहार" है। जबकि मावलिद का उत्सव विभिन्न इस्लामी परंपराओं और समुदायों में भिन्न होता है।
हम आपके परिवार और दोस्तों के साथ साझा करने के लिए हिंदी में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक शुभकामनाओं, उद्धरण, स्थिति, संदेशों का सबसे अच्छा संग्रह साझा कर रहे हैं। उन्हें मुबारक शुभकामनाएं दें. यहां कुछ ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की हार्दिक और हार्दिक शुभकामनाएं दी गई हैं जिन्हें आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं।Milad Un Nabi Mubarak To Friends and Family in Hindi
Zindagi ka koi pal khushiyon se kam na ho,
aap ka har din Eid jaisa ho;
Yehi dua hain ki aapki zindagi mein,
Eid ka din aapko hamesha naseeb ho.
दुनिया की हर फ़िज़ा में उजाला रसूल का
ये सारी क़ायनात सदका रसूल का
खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का
आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
वो अर्श का चरागाह है,
मैं उस के क़दमों की धूल हूं,
ऐ ज़िंदगी गवाह रहना,
मैं गुलाम-ए-रसूल हूं!
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो
Eid Milad Un Nabi Mubarak Caption in Hindi
100 One Liner Happy Eid-e-Milad-un-Nabi Mubarak Message, Wishes, Status
मुबारक मौका अल्लाह ने अता फ़रमाया,
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया;
अदा करना अपना फ़र्ज़ खुदा के लिए,
ख़ुशी से भरी हो मिलाद-उन-नबी आपके लिए.
अल्लाह आपको ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मुक्कदस मोके पर तमाम खुशियां अता फरमाएं और आपकी इबादत कबूल करें।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
अल्लाह तआला हम सब को सीधी राह पर
चलने की तौफ़ीक़ अता फरमाये
आमीन
हैप्पी ईद-ए-मिलाद-उन-नबी
आया है आज का दिन ये मुबारक
सजी है रौनकों की महफिल हर तरफ
ईद है उस खुदा का नायाब तोहफा।
आप सबको ईद मिलाद उन नबी मुबारक।
Eid Milad Un Nabi Mubarak in Hindi
Happy Eid-e-Milad-un-Nabi: Wishes, Quotes, Status, Messages
मदीने में ऐसी फिजा लग रही है,
कि जन्नत की जैसी हवा लग रही है,
मदीने पहुंच कर जमीन को जो देखा,
यह जन्नत का जैसे पता लग रही है।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
आया है आज का दिन ये मुबारक सजी है ,
रौनकों की महफिल हर तरफ ईद है ,
उस खुदा का नायाब तोहफा आप सबको हमारी तरफ से..
!! ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो !!
वो चांद का चमकना,
वो मस्जिदों का सवरना,
वो मुसलमानों की धूम।
ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक।
मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया,
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया,
अदा करना अपना फर्ज खुदा के लिए,
खुशी से भरी हो मिलाद-उन-नबी आपके लिए।
Eid Milad Un Nabi Messages in Hindi
मेरे दिल का नगीना है
वो मेरे दिल में रहते हैं
मेरा दिल एक मदीना है।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
सोचा किसी अपने से बात करूँ,
अपने किसी ख़ास को याद करूँ,
किया जो फैसला ईद मुबारक कहने का,
दिल ने कहा क्यूँ न आपसे शुरुवात करूँ….
!! ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो !!
दीपक में अगर नूर न होता,
तन्हा दिल यूँ मजबूर ना होता,
पास आकर गले न मिल पाएंगे,
पर दूर से ही दिल तो मिलाएंगे।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक।
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना।
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा,
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
जिन लोगों तक नहीं पहुंच सकती मेरी बाहें,
उनके लिए मन से हमेशा निकलती हैं दुआएं,
बख्शे खुदा सबके गुनाह,
बस यही करता हूं दुआएं।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
Eid-e-Milad 2023 wishes and messages in Hindi
मदीने में ऐसी फ़िज़ा लग रही है,
की जन्नत की जैसी हवा लग रही है,
मदीने पहुँच कर जमीन को जो देखा,
यह जन्नत का जैसे पता लग रही है…
!! ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो !!
मदीने में ऐसी फिजा लग रही है
कि जन्नत की जैसी हवा लग रही है
मदीने पहुंच कर जमीन को जो देखा
यह जन्नत का जैसे पता लग रही है
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी
हर दुआ कबूल हो जाए।
ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक
Eid Mubarak Wishes in Hindi
नबी की याद से रोशन मेरे दिल का नगीना है,
वो मेरे दिल में रहते हैं मेरा दिल एक मदीना है।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
वो अर्श का चरागाह है,
मैं उस के क़दमों की धूल हूँ,
ऐ ज़िंदगी गवाह रहना,
मैं गुलाम-ए-रसूल हूँ…
!! ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो !!
दिए जलते और जगमगाते रहे
हम आपको इसी तरह याद आते रहे
जब तक जिंदगी है ये दुआ हैं हमारी
आप चाँद की तरह जगमगाते रहें
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
दुनिया की हर फ़िज़ा में उजाला रसूल का,
ये सारी क़ायनात सदका रसूल का,
खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का,
आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
नबी की याद से रोशन
मेरे दिल का नगीना है
वो मेरे दिल में रहते है
मेरा दिल एक मदीना है
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया
अदा करना अपना फर्ज खुदा के लिए
खुशी से भरी हो मिलाद-उन-नबी आपके लिए।
We provided best collection of eid mubarak wishes and we wish you a very happy eid mubarak, eid ul adha mubarak wishes that you can update eid mubarak wishes on your facebook or WhatsApp status. You can find best eid mubarak quotes, eid greetings wishes, eid wishes in Hindi and eid wishes in English