Quote of the Day

Best Birthday Wishes For Kaminey Friends In Hindi

Best Birthday Wishes For Kaminey Friends In Hindi

दोस्तों, जिंदगी में दोस्तों की एक अलग ही जगह है। दोस्त हमेशा आपके दिल में रहता है और कभी कभी हम दोस्त को अपने भाई बहन से भी ज्यादा प्यार करते हैं और जिंदगी की, दिल की तमाम बातें हम उस से शेयर और साँझा करते हैं। ये जिंदगी में प्यारे होने के साथ साथ हरामी या कमीने भी होते हैं और बाकी शब्द आप अच्छे से जानते हैं। 

best-birthday-wishes-for-kaminey-friends-in-hindi

तो उन्ही हरामी व कमीने दोस्तों के लिए खास Happy Birthday Wishes for Kamine and Harami Friends तैयार की हैं और उम्मीद है आपको जरूर पसंद आएँगी। आप अपने दोस्त के साथ शेयर करेंगे तो वो भी आपको गाली देने से रुक नहीं पायेगा। 

तू दोस्त नहीं, जिंदगी है मेरी,

और लानत है ऐसी जिंदगी पर।

“Happy Birthday Kamine”

कभी कभी नहीं, हर रोज मिली,

ज़िन्दगी से हर 1 मौज मिली,

बस एक सच्चा दोस्त माँगा था जिंदगी से,

मुजे तो कमीनो की फौज मिली।

Happy Birthday Harami

Best Birthday Wishes For Kamini Friend In Hindi

ख़ुशी में बर्थडे इतना भी ना मनाना प्रिय दिल खोलकर।

कि कोरोना मरीज भी आ जाये जय माता दी बोलकर।।

हैप्पी बर्थडे कमीने

रातें तुम्हारी चमके उठे, दमक उठे मुस्कान

बर्थडे पर मिल जाए, LED बल्ब का सामान।

ना आसमान से टपकाए गए हो,

ना ऊपर से गिराए गए हो,

आजकल कहाँ मिलते हैं आप जैसे लोग,

आप तो ऑर्डर देकर बनवाये गए हो।

हेप्पी बर्थडे टू यू

Best Birthday Wishes For Harami Friend In Hindi

आपका जन्म दिन हैं “ख़ास”

क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के “पास” और

आज पूरी हो आपकी हर “आस”

HAPPY BIRTHDAY FRIENDA 

मस्ती भरी रात है तु भी हमारे साथ है,

भुत भी तुम्हे देख कर भाग जाये,

कुछ ऐसी तुम्हारी बात है

सूरज रौशनी ले कर आया,

और चिड़ियों ने गाना गाया,

फूलों ने हंस हंस कर बोला,

मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया

जल्दी से तुम्हे बर्थडे विश कर देता हूँ

वरना मै भूल ना जाऊ क्योकि

लाखो की तादात में लोग मुझसे मिलने के लिए

रोज मेरे घर के बहार खड़े होते है

Best Funny Birthday Wishes For Friend In Hindi

बार बार यह दिन आए,

बार बार यह दिल गाये,

तू जिए हजारो साल,

येही है मेरी आरज़ू..

जन्मदिन की खूब शुभकामनाये दोस्त। 

भगवान ने आपको क्या बनाया है,

आप के जन्मदिन पर क्यों,

आप को पागलपन का दौरा आया है।

ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ,

खुशियाँ तेरे साथ और तू मेरे साथ रहे,

तु सलामात रहे मेरे दोस्त बस यही दुआ करता हूँ।

Happy Birthday to dear Friend.

Cute and Funny Birthday Wishes For Friend In Hindi

मेरे प्यारे दोस्त

लाखों में मिलता है तुझ जैसा दोस्त

और करोड़ो में मिलता है मुझ जैसा दोस्त

हेप्पी बर्थडे

शुक्रिया करो उस खुदा का

जिसने हमें आपको मिलवाया है

एक प्यारा अच्छा बbeautiful और Intelligent दोस्त

हमने ना सही, आपने तो पाया है

जन्मदिन की तो पार्टी होनी चाहिए,

Wish तो Morning की भी होती है.

एक तुम हो कि कितने अच्छे हो

एक तुम हो कि कितने प्यारे हो

एक तुम हो कि कितने सच्चे हो

और एक हम है कि, झूठ पे झूठ बोले जा रहे है। 

Best Birthday Shayari For Kamini Friend In Hindi

दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,

तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा

किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,

कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें दोस्त। 

आमतौर पर मैं सभी के जन्मदिन भूल जाता हुँ

तुम्हें यह चमत्कार मानना चाहिये कि मैं यह मेसेज भेज रहा हुँ

Happy Birthday to You

फूलों सा महकता रहे, हमेशा जीवन तुम्हारा

खुशिया चूमे कदम तुम्हारे 

बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

Funny Birthday Shayari For Kamini Friend In Hindi

रहेंगे तेरे दिल में हरदम,

हमारा प्यार कभी न होगा कम,

चाहे कितनी भी आये ज़िन्दगी में खुशियां और ग़म,

रहेंगे हम दोनों साथ साथ हरदम,

हर जन्मदिन पर तुम और ज्यादा खूबसूरत नज़र आते हो

लेकिन मैं हमेशा अपना चश्मा पहनना भूल जाता हूँ

मज़ाक कर रहा हूँ। 

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये

Baar Baar Yeh Din Aaye,

Baar Baar Yeh Dil Gaaye,

Tu Jiye Hazaro Saal,

Yehi Hai Meri Aarzoo.

“Happy Birthday Kamine”

Funny Birthday Messages For Kaminey Friends In Hindi

आज तुम्हारे जन्मदिन पर

मैं यही करता हूँ Wish

चींटी से लेकर हाथी तक

सब करें तुम्हे Kiss

उदासी तेरे आसपास भी ना हो

खुशियों का सदा साथ हो

जो तूने माँगा सब कबूल हो मेरे दोस्त

तहे दिल से जन्मदिन मुबारक हो !

आज से तुम सबको प्रिय लगो

इतने प्यारे और सुन्दर

कोई देख कहे, “सनी लियोनी”

कोई कहे तुम्हे “गंगाधर”

बर्थडे पर ईश्वर करे आप पर ऐसा चमत्कार

कभी ना लेना पड़े, आपको हमसे उधार

Funny Birthday Messages For Kamini Girlfriend In Hindi

आपको जन्मदिन का Ram Ram

खूब खाओ केले, खूब खाओ आम

हो जाओ ऐसे शक्तिशाली

जैसे पवन पुत्र Hanuman

भगवान करे कि Birthday पर, आप हो जाओ इतने Funny

कि लुटा दो हम पर, आपका सारा Money

जन्मदिन मुबारक हो दोस्त

Post a Comment

Previous Post Next Post