Quote of the Day

Happy Birthday Wishes, Messages Shayari in Hindi

Happy Birthday Wishes, Messages Shayari in Hindi

जन्मदिन एक व्यक्ति के जीवन में एक ख़ास और महत्वपूर्ण दिन होता है क्योंकि यह उनके जीवन की शुरुआत की खुशी का जश्न मनाने का मौका प्रदान करता है। यह दिन उनके जन्म की खुशी का उत्सव होता है और वे एक और साल जीवन का त्योहार मनाते हैं।

happy-birthday-wishes-messages-shayari-in-hindi

उसी ख़ुशी के मौके को और खुशनुमा करने के लिए हमने कुछ happy Birthday Wishes शायरी तैयार की है जिसे आप अपने खास दोस्त, Girlfriend, Boyfriend, रिश्तेदार, भाई, बहन, Wife , Husband आदि के साथ साँझा क्र सकते हैं। आप Happy Birthday Wishes in Hindi जिसे आप Social Media पर भी शेयर करके सुभकामनाएँ दे सकते हैं।

तुम जियो हजारो साल,

साल के दिन हो पचास हजार,

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये !

ना मैसेज से ना जुबान से

ना गिफ्ट से ना पैगाम से

आपको जन्मदिन मुबारक हो

सीधे दिल और जान से।

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं | Birthday Wishes in Hindi

हमारी तो दुआ है कोई गिला नही,

वो गुलाब जो आजतक खिला नही,

आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,

जो आजतक किसी को कभी मिला नही !

Happy Birthday

बार बार दिन ये आए,

बार बार यह दिल गाये,

तू जिए हजारो साल,

यही है मेरी आरजू।

जन्मदिन की शुभकामनाये।

फूलो सा महेकता रहे चेहरा सदा तुम्हारा,

खुशियाँ चूमे कदम तुम्हारा

और बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा।

कुछ ऐसा हो की सब को आप पे गुरुर हो,

आज वक्त का तू गुलाम है,

पर कल वक्त भी तेरा गुलाम हो।

Happy Birthday

सूरज रौशनी ले कर आया और चिड़ियों न गाना गाया,

फूलों ने हंस कर बोला, मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया।

छोटे हो या बड़े, Happy Birthday Wish करने के लिए ये बेस्ट हैं

खुशी से बीते हर दिन हर सुहानी रात हो,

जिस तरफ आपके कदम पड़े,

वहा फूलो की बरसात हो !

जब से आये हो तुम मेरी जिंदगी में,

हमें ख़ुशी बेपन्हा मिली है,

तुमसे पा कर मोहब्बत हद से ज्यादा,

हमे जीने की वजह मिली है।

Happy Birthday

आज ही के दिन एक चाँद उतर के आया था,

ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से,

आज एक नूर बनाया था,

जन्मदिन मुबारक हो !

तुम्हारी हंसी कभी काम न हो,

ये आँखे कभी भी नाम न हो,

तुम को मिले जिंदगी की हर ख़ुशी,

भले उस ख़ुशी में शामिल हम न हो।

Happy Birthday 

जन्मदिन की बधाई सन्देश, Birthday Wishes In Hindi

आपके जीवन में यह हसीन पल,

बार बार आयें और हम हर बार ऐसे ही,

आपका जन्मदिन मनाये !

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,

सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,

मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,

तहे दिल से हमने पैगाम भेजा नहीं।

Happy Birthday 

सितारों से आगे भी कोई जहान होगा,

जहां के सारे नजरों की कसम,

आपसे प्यारा वहां भी कोई न होगा,

जन्मदिन मुबारक हो !

Happy Birthday Wishes in Hindi Shayari

तमन्नाओ से भरी हो आपकी जिंदगी

ख्वाहिस से भरा हो हर पल,

दामन भी छोटा लगे,

इतनी खुशियाँ दे आपको ये नया आने वाला कल।

Happy Birthday 

हर दिन से प्यारा लगता है हमें यह खास दिन,

जिसे बिताना नहीं चाहते हम आप बिन !

वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,

फिर भी कहते हैं मुबारक हो आपको यह जन्मदिन !

भीगे मौसम की खुशबु हवाओ में हो,

आपके साथ का अहसास इन फिजाओं में हो,

यूही सदा रहे आपके होंठो पे मुस्कराहट,

इतना असर मेरी दुआओ में हो।

Happy Birthday

Happy Birthday Wishes in Hindi Shayari for Girlfriend

सूरज रौशनी ले कर आया है,

चिड़ियों ने खुब गाना गाया है,

फूलों ने हंस हंस कर बोला,

मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया है !

क़दम-क़दम पर मिले सफलता,

डगर-डगर उत्थान मिले

सूरज रोज संवारे दिन को,

रात मधुर सपने ले आये

हर पल समय दुलारे तुमको,

सदियों तक पहचान मिले।

आपके जन्मदिन पर बधाई !!

खुदा बुरी नजर से बचाए आप को,

चाँद सितारों से सजाए आप को,

गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,

खुदा जिन्दगी मे इतना हँसाए आप को,

Happy वाला Birthday

Happy Birthday Wishes in Hindi Shayari for Boyfriend

खुदा बुरी नज़र से बचाए आपको,

चाँद सितारों से सजाए आपको.

गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,

खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको।

हर खुशी पर हक हो आपका,

खुशियों भरा सफर हो आपका,

गम कभी करवट न ले आपकी तरफ,

सदा मुस्कुराता रहे चेहरा आपका.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये !

हर दिन से प्यारा लगता है हमें आज का ये दिन,

जिसे नहीं बिताना चाहेंगे कभी हम आपके बिन !

तुम्हारी इस अदा का में क्या जवाब दूँ

मेरे प्यार को मैं क्या तोहफा दूँ

मैं कोई अच्छा सा गुलाब मंगवाता पर सोचा,

जो खुद गुलाब है उसे क्या गुलाब दूँ !

Happy Birthday Wishes in Hindi Shayari for Friend

मैं हर घड़ी तुम्हारा साथ निभाऊ

हजार जन्म तुम्हारे साथ पाऊ

सदा खुश रहे जोड़ी हमारी,

हर जन्मदिन तुम्हारे साथ मनाऊँ !

दुआएं खुशिया मिले आपको खुदा से

रहमत और प्यार मिले आपको

आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान,

इतनी खुशियाँ मिले आपको !

जन्म दिन बहुत बहुत मुबारक हो

प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको.

खुशियाँ से भरे पल मिले आपको.

कभी किसी गम का सामना ना करना पड़े’

ऐसा आने वाला कल मिले आपको.

Happy Birthday

हसते रहें आप हजारों के बीच में,

जैसे हसते हैं फूल बहारों के बीच में,

रोशन हो आप दुनिया में इस तरह,

जैसे होता है चाँद सितारों के बीच में,

जन्मदिन मुबारक हो !

Happy Birthday Wishes in Hindi Shayari SMS

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,

मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,

समुद्र की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,

सदा ख़ुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।

जन्मदिन मुबारक

ऊपर वाला आपको बुरी नज़र से बचाये,

आपको सबसे पहले अपने आप पर भरोसा करना सिखाये।

जन्मदिन की शुभकामनाएं

तुम जो कहो वो हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी,

तुम्हारे जन्मदिन पर खुदा से बस,

यही दुआ है हमारी !

Happy Birthday

दीपक में अगर नूर न होता,

तन्हा दिल इतना मजबूर न होता,

हम आपको खुद Birthday Wish करने आते,

अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता।

Happy Birthday

Happy Birthday Wishes in Hindi Shayari for Sister

आशाओं के दीप जले

आशीर्वाद उपहार मिले

जन्मदिन है तुम्हारा

शुभकामनाओ संग खूब प्यार मिले’

Happy Birthday

दिल से मेरी दुआ है की खुश रहों तुम !

मिले ना कोई गम जहाँ भी रहो तुम,

समन्दर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,

सदा खुशियों से भरा रहे ये दामन तुम्हारा !

जन्मदिन की शुभकामनाएं !

तुम्हारे जन्मदिन पर ये दुआ है हमारी,

जितने हों चाँद तारे उतनी उम्र हो तुम्हारी !

Happy Birthday

फोलो ने कहा खुशबू से,

खुशबू ने कहा बादल से,

बादल ने कहा लहरों से,

लहरों ने कहा सूरज से,

वही हम कहते है आपको,

दिल से Happy Birthday To You

Happy Birthday Wishes in Hindi Shayari for Brother

फूलो सा महकता रहे, हमेशा जीवन तुम्हारा

खुशिया चूमे कदम तुम्हारे, यहि बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद है हमारा

जन्म दिन मुबारक

हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,

हर गम से आप अनजान रहे,

जिसके साथ महक उठे आपकी जिन्दगी,

हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे !

ये शुभ दिन आपके जीवन में आये हजार बार और हम

आपको यूँही विश करते रहें बार बार

आपको जन्मदिन मुबारक हो !

नए बरस का आगाजज हो चला जाना,

तुम्हे मुबारख साल गिरा का दिन अपना,

सदा खुश रहो तुम अपनी ज़िन्दगी,

यही दुआ है मेरी !

ऊपर वाला हम से भी पहले आपकी दुआ कबूल करें,

आपकी उम्र बढ़ती रहें लेकिन इसी तरह जवान दिखती रहें।

हैप्पी बर्थडे

मैं लिख दूँ तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से,

मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,

ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊँ मैं,

के सारी महफिल सज जाए हसीं नजारों से !!

जन्मदिन की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं,

आपको वह सब मिले जो आप चाहते हैं,

और आपके जीवन का हर दिन शानदार हो !

कामयाबी के शिखर पर आपका ही नाम हो,

आप हर एक कदम पर दुनिया का सलाम हो।

जन्मदिन की शुभकामनाएं

भगवन बुरी नजर से बचाए आप को,

चाँद सितारों से सजाए आप को,

गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,

खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को ।

जन्मदिन मुबारक हो ।

Happy Birthday Wishes in Hindi Shayari for Wife

हर राह आसान हो हर राह पे खुशिया हो,

हर दिन खूबसूरत हो ऐसा ही पूरा जीवन हो,

यही हर दिन मेरी दुआ हो ऐसा ही,

तुम्हारा हर जन्मदिन हो !

बुलंद रहे हमेशा आपके सितारे,

टलती रहें आपकी सारी बलाएं,

इसी दुआ के साथ आपको,

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ !

हर राह आसान हो हर राह पे खुशियाँ हो,

हर दिन खुबसूरत हो यही हर दिन मेरी दुआ हो,

ऐसा तुम्हारा हर जन्मदिन हो !

खुशियां आपके ज़िंदगी में बेहिसाब हो,

आज का हर एक पल ख़ास हो।

Happy Birthday

हर खुशी मांगे आपसे,

जिंदगी मांगे सिर्फ आपसे,

उजाला हो मुकद्दर में आपके इतना,

चाँद भी रोशनी मांगे आपसे !

Happy Birthday

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,

नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,

गम में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,

अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह,

तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह !

Happy Birthday Wishes in Hindi Shayari for Husband

ये शुभ दिन आये आपके जिवन में,

हजार बार हम आपको जन्मदिन,

मुबारक कहते रहेंगे हर बार !

Happy Birthday

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश तुम्हारी,

और मिले खुशियों का जहाँ तुम्हें,

अगर आज तुम मांगो आसमान का एक तारा,

तो भगवान दे दे सारा आसमान तुम्हें !

हर राह आसान हो,

हर राह पे खुशियां हो,

हर दिन खुबसूरत हो,

ऐसा ही पूरा जीवन हो,

यही हर दिन मेरी दुआ हो,

ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो !

हर लम्हा आपके चहरे पे मुस्कान रहे,

हर गम से आप अन्जान रहे,

खुशीराम के साथ महक उठे आपकी जिंदगी,

हमेशा आपके पास वो इंसान रहे !

हैप्पी बर्थडे

इस जन्म दिवस के अवसर पर भगवान से यही प्रार्थना है कि,

आपकी हर प्रार्थना पूरी हो।

हैप्पी बर्थडे

तू मेरा यार नहीं तू हैं मेरा संसार,

आज हैं शुभ दिन हैप्पी बर्थडे मेरे यार,

हैप्पी बर्थडे !

दिन पर दिन तेरी खुशियां हो डबल,

हो जाएं डिलीट जिन्दगी से तुम्हारे सारे ट्रबल,

खुदा रखे तुम्हे हमेशा खुश और फिट,

हो जन्मदिन तुम्हारा सुपर डुपर हिट,

Happy Birthday

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,

सूरज ने आसमान से सलाम भेजा है,

मुबारक हो ये जन्मदिन आपको,

तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है !

आपके जन्मदिन पर तमन्ना है हमारी,

जितने दिन सूरज और चांद-सितारे रहें,

उतनी लंबी हो जाए उम्र तुम्हारी !

कोशिश करो ऐसा की हर सपना साकार हो,

ईश्वर करें की दुनियां में बस आपके ही नाम का शोर हो।

Happy Birthday

Post a Comment

Previous Post Next Post