Quote of the Day

Happy Ganesh Chaturthi 2023 Hindi Wishes, Images

Happy Ganesh Chaturthi 2023 Hindi Wishes

गणेश चतुर्थी, हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो भारत और अन्य हिन्दू विश्व के कई हिस्सों में मनाया जाता है। यह त्योहार भगवान गणेश की पूजा और आराधना के लिए मनाया जाता है, जिन्हें हिन्दू धर्म में सभी कार्यों की शुरुआत में सुन्दरता और सफलता का प्रतीक माना जाता है।

happy-ganesh-chaturthi-hindi-wishes-images

श्री गणेश जी की आरती - Shri Ganesh Aarti
गणेश चतुर्थी के अवसर पर हम आप सभी के साथ शुभकामनाएं सन्देश (Ganesh Chaturthi Wishes 2023 in Hindi) हिंदी में साँझा कर रहे हैं जिन्हे आप अपने परिवारजन व दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। ये Messages या Wishes को आप अपने दोस्तों के साथ WhatsApp Status पर भी शेयर कर सकते हैं  

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा, ये गणेश जी का दरबार है

देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को ,अपने हर भक्त से प्यार है।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं !

चलो खुशियों का जाम हो जाए,

लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाए,

खुशिया बांट के हर जगह

आज का दिन बप्पा के नाम हो जाएं।

Happy Ganesh Chaturthi

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

भक्ति गणपति, शक्ति गणपति

सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति

महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi 2023 

आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो।

आपकी तरक्की की, हर किसी की ज़बान पर बात हो

जब भी कोई मुश्किल आये, माय फ्रेंड गणेश आपके साथ हों

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं

सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं

जो भी जाता हैं गणेश के द्वार

कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

जब भी करो कोई नया काम

तो गणेश जी का लेना नाम,

बरसेगी आप पर ऐसी कृपा

खुशियों से हो जाएगा वो आपका काम।

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

आते बड़े धूम-धाम से गणपति जी

जाते बड़े धूम-धाम से गणपति जी

आखिर सबसे पहले आकर

हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

गणेश जी का रूप निराला

चेहरा भी कितना भोला-भाला,

जिस पर भी पड़ी कोई मुसीबत, 

उसे इन्होंने ही संभाला

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

गणेश जी का रूप निराला हैं

चेहरा भी कितना भोला भाला हैं

जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत

उसे इन्ही ने तोह संभाला हैं

गणेश चतुर्थी 2022  की हार्दिक शुभकामनाएं

गणेश चतुर्थी पर बधाई सन्देश

सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया।

कृपा सिन्धु जय मोरया, बुद्धि विधाता मोरया।

गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।

रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता

दीन दुखियों के भाग्य विधाता

जय गणपति देवा।

भगवान श्री गणेश की कृपा

बनी रहे आप पर हर दम

हर कार्य में सफलता मिले

जीवन में न आये कोई गम।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो

आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो

और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..!!

Ganesh Chaturthi Wishes 2023 

आकाश क्या धरती क्या, हर जगह पर हो आपका नाम,
दुआ है मेरी यह गणेश जी से
कि वो पूरा कराए आपका हर काम,
और आपको पहुंचाए अपनी सफलता के मुकाम।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
करके जग का दूर अंधेरा,
आई सुबह लेकर साथ खुशियां .!
गणपति जी की होगी कृपा,
हैं सब पर आशीर्वाद उनका ..!!
सारे दुख दर्द को दूर करते है
रिद्धि सिद्धि के दाता है भगवान गणेश,
गणेश चतुर्थी के शुभ दिन पर
स्वीकार करो हमारा यह बधाई संदेश।
Happy Ganesh Chaturthi 2023!
पग में फूल खिले,
हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
गणपति बाप्पा मोरया.
Happy Ganesh Chaturthi
गणेश की ज्योति से नूर मिलता है;
सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है गणेशा के द्वार;
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
जय श्री गणेश
हैप्पी गणेश चतुर्थी
आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो,
आपकी तरक्की की हर किसी की जुबां पर बात हो,
जब कोई मुसीबत आये तो गणेश हमेशा आपके साथ हो।
कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दो का नाश
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा
Happy Ganesh Chaturthi 2023

अपनों को भेजें गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं और बधाई संदेश

सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ति मोरया।
Happy Ganesh Chaturthi
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं
पार्वती के लाडले, शिव के प्यारे, 
लडुअन खा के जो मूषक सवारे, वो है जय गणेश देवा हमारे...
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

Ganesh Chaturthi 2023 WhatsApp Status in Hindi

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है!
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्त से प्यार है!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
भगवान गणेश आपके दिलों को खुशियों और उल्लास से भर दें. 
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
गणेश जी का रूप निराला
चेहरा भी कितना भोला-भाला,
जिस पर भी पड़ी कोई मुसीबत, 
उसे इन्होंने ही संभाला
Happy Ganesh Chaturthi 2023
आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो,
आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो,
और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो,
आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी
गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

गणेश चतुर्थी स्टेटस हिंदी में 

भगवान गणेश जी आपको खुशियां सम्पूर्ण दे,
जो भी भक्ति इनकी करे उसे सुख-सम्पति भरपूर दे।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।
वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Ganesh Chaturthi 2023
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम.
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 
गणपति बाप्पा मोरया।
रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता।
जय गणपति देवा।
Happy Ganesh Chaturthi 2023
लेकर बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए, 
खुशियां बांट के हर जगह, आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए... 
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

Ganesh chaturthi wishes in hindi

गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा देखो कितना भोला भाला हैं
जब भी हम पर आए कोई मुसीबत
गणेश जी ने ही तो  हमे संभाला हैं!
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2023 
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी..
आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो,
आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो,
और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो
आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे
लड्डू खा के जो मूषक सवारे
वो जो है गणेश देवा हमारे
हैप्पी गणेश चतुर्थी
पग में फूल खिले,
हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों से सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते है रिश्ते,
और रिश्तों से बनता है कोई खास,
मुबारक हो ये गणेश चतुर्थी झकास।

गणेश चतुर्थी व्हाट्सप्प स्टेटस हिंदी में 

भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
भक्ति गणपति, शक्ति और सिद्धि गणपति
लक्ष्मी गणपति महा गणपति,
देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
हैप्पी गणेश चतुर्थी!!

इस त्योहार के दौरान, लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ आत्मीयता और उत्सव का माहौल बनाते हैं। त्योहार के अंत में, गणेश जी की मूर्ति को विसर्जन करने के लिए नदी, समुंदर, या अन्य जल स्रोत में ले जाया जाता है, जिसे "विसर्जन" या "निमज्जन" कहा जाता है। इससे गणेश चतुर्थी का आयोजन समाप्त होता है।

गणेश चतुर्थी के त्योहार का मुख्य उद्देश्य भगवान गणेश की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करना होता है, जिसे सफलता, धन, और सुख-शांति के साथ जुड़ा जाता है। यह त्योहार भारतीय संस्कृति में आदर्शित होता है और गणेश भगवान की भक्ति का महत्वपूर्ण प्रतीक माना जाता है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post