रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं इन हिंदी
राम नवमी हिन्दू धर्म के अनुसार भगवान राम के जन्म के अवसर पर मनाई जाती है। भगवान राम, भगवान विष्णु के सातवें अवतार माने जाते हैं और उनका जन्म आयोजित रूप से मनाया जाता है। राम नवमी को चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को मनाने की परंपरा है, जो मार्च या अप्रैल महीने में पड़ती है, इस दिन भगवान राम के विशेष पूजा और भक्ति का आयोजन किया जाता है।
राम नवमी का मुख्य उद्देश्य भगवान राम की पूजा करके उनके जीवन, मूल्यों, और धर्मिक उद्देश्यों को याद रखना है। इस दिन भक्त भगवान राम के चरणों में अपनी भक्ति और समर्पण दिखाते हैं और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। राम नवमी का आयोजन भक्ति, पूजा, और ध्यान के साथ होता है, जिससे लोग अपने जीवन में भगवान राम की मार्गदर्शन प्राप्त करते हैं और उनके धार्मिक मूल्यों का पालन करते हैं। आप रामनवमी की आपकी दोस्तों और परिवार के सभी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं इस तरह से दे सकते हैं:
जिनके मन में श्री राम है, भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया, संसार में उसका कल्याण है।
हैप्पी राम नवमी !
राम जी की ज्योति से नूर मिला है, सबके दिलो को सुरूर मिला है,
जो भी गया राम जी के द्वार, कुछ न कुछ जरूर मिला है
शुभ राम नवमी ।
गुणवान तुम बलवान तुम, भक्तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम हनुमान तुम, मुश्किल को कर देते आसान तुम।
Happy Ram Navami !
Ram Navami Messages in Hindi
राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को, आपको और आपके परिवार को,
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
निकली है सज धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी।
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
राम जी की ज्योति से नूर मिला है, सबके दिलो को सुरूर मिला है,
जो भी गया राम जी के द्वार, कुछ न कुछ जरूर मिला है
शुभ राम नवमी !
Happy Ram Navami Wishes 2023 in Hindi
क्रोध को जिसने जीता हैं, जिनकी भार्या सीता है
जो भरत, शत्रुघ्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता, जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला
वो पुरुषोतम राम है। ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को कोटि-कोटि प्रणाम है
राम नवमी की हार्दिक बधाई।
मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी,
राम सिया राम, सिया राम, जय जय राम...
Happy Ram Navami !
ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता है,
राम-राम बोलिये बड़ा अच्छा लगता है,
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं !
Ram Navami ki Hardik Shubhkamnayein Hindi me
निकली है सज धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी !
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
श्री राम के चरण कमल पर शीश झुकाएं,
जीवन में हर खुशियां पाएं,
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं,
रघुकुल रीत सदा चली आई,
प्राण जाए पर वचन न जाई,
राम नवमी की हार्दिक बधाई !
Ram Navami WhatsApp Facebook Status in Hindi
रामजी की निकली सवारी,
रामजी की लीला है न्यारी-न्यारी,
एक तरफ लक्ष्मण एक तरफ सीता
बीच में जगत के पालनहारी।
राम नवमी की शुभकामनाएं !
दुनिया वालो ने तो बहुत कोशिश की, हमें रुलाने की,
मगर श्री राम ने जिम्मेदारी उठा रखी है हमे हँसाने की।
Happy Ram Navami!
मेरे रोम-रोम में बसने वाले राम, मैं तुमसे क्या मांगू
ओ जगत के स्वामी, ओ अन्तर्यामी, मैं तुमसे क्या मांगू!
हैप्पी रामनवमी !
गुणवान तुम बलवान तुम, भक्तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम हनुमान तुम, मुश्किल को कर देते आसान तुम।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
Wish Happy Ramnavami to All
जिनके मन में हैं श्री राम, भाग्य में उनके है वैकुण्ठ धाम
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया, संसार में उसका है कल्याण
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं !
श्री रामचन्द्र कृपालु भज मन, हरण भवभय दारुणाम
नवकंज लोचन, कंज मुख कर, कंज, पद कंजारुणम।
राम नवमी की हार्दिक बधाई।
मन राम का मंदिर है
यहां उसे विराजे रखना
पाप का कोई भाग न होगा
बस राम को थामे रखना
राम नवमी की आपको हार्दिक बधाई !
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं कैसे दें?
आप रामनवमी की आपकी दोस्तों और परिवार के सभी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं इस तरह से दे सकते हैं: "रामनवमी के इस पावन मौके पर, आपको और आपके परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं! भगवान राम आपके जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता लेकर आएं।"
राम नवमी के पीछे की कहानी क्या है?
राम नवमी की कहानी में भगवान राम के जन्म के खास घटनाएं होती हैं, जो भगवान की भक्तों के लिए महत्वपूर्ण हैं। इस दिन, भगवान राम के जन्म के अवसर पर भक्त उनकी पूजा और भक्ति करते हैं।
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं कब है?
रामनवमी हर साल हिन्दू पंचांग के अनुसार आयोजित की जाती है और यह चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को मनाई जाती है।
राम नवमी मनाने का उद्देश्य क्या है?
राम नवमी का मुख्य उद्देश्य भगवान राम की पूजा और उनके जीवन के मूल्यों को याद रखना होता है। यह दिन भगवान राम के जीवन और उनके धर्मिक उद्देश्यों को स्मरण करने का अवसर प्रदान करता है और लोगों को उनके मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।